टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा आइटीओ के पास रिंग रोड हुआ, जहां एक कंटेनर एक ऑटो के ऊपर गिर गया. इसके कारण ऑटो में स्वर चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मरने वालों में ऑटो चालक भी शामिल है. वहीं हादसे के बाद से कंटेनर का ड्राइवर फरार है. जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह छह बजे के आसपास की है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस फरार कंटेनर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस कंटेनर में मौजूद कागजातों से कंटेनर के मालिक और ड्राइवर की पहचान कर रही है.