पटना (PATNA) : शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव 18 दिसंबर को आरजेडी कार्यालय पहुंचे. तेजस्वी यादव का पार्टी नेताओं ने जमकर स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है और हम सभी वर्गों को एक साथ लेकर आगे बढ़ते हैं. लेकिन मौजूदा सरकार में बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी बढ़ गई है. भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है लेकिन सरकार इस पर बोलने को तैयार नहीं है. हम इन सभी मुद्दों को उठाते रहेंगे.

जातीय जनगणना जल्द शुरू कराएं मुख्यमंत्री

जातीय जनगणना को सीएम नीतीश कुमार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाने के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने कहा था कि दो-चार दिन के अंदर ही सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. लेकिन समय लंबा हो गया. अभी तक कोई सूचना नहीं आई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आखिर सर्वदलीय बैठक क्यों बुलाना चाहते हैं. जब  जाति जनगणना को लेकर विधान मंडल में सभी दलों ने सर्वसम्मति दे दी थी तो फिर सर्वदलीय बैठक किस बात के लिए मुख्यमंत्री को चाहिए. वह जातीय जनगणना का काम जल्द शुरू करवाएं.

पहले थाने को सुधार लें, तब समाज सुधार की बात करें

मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार की 22 दिसंबर से होने वाले समाज सुधार यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले थाने को सुधार लें, तब समाज सुधार की बात करें. हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना चाहिए क्योंकि वह जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हैं. साथ ही यात्रा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार में 75 घोटाले हुए हैं. सरकार को उस पर सुधार करनी चाहिए. सीएजी की जो रिपोर्ट है, रिपोर्ट के अनुसार दो लाख हजार करोड़ का सरकार ने अभी तक लेखा-जोखा नहीं दिया है. उस पर उन्हें सुधार करने की जरूरत है, तब वह समाज सुधार की बात करें तो बेहतर होगा.

डबल इंजन की सरकार में किसानों को हो रही है खाद की किल्लत

राज्य में इन दिनों रवि फसल की बुआई चल रही है. लेकिन खाद की किल्लत की वजह से किसान परेशान हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मालिक के राज्य में यूरिया की किल्लत है. कालाबाजारी हो रही है लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी सरकार राज्य के किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है. इससे साफ है कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बिल्कुल फेल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए बीजेपी के साथ समझौता किए हुए हैं.