बख्तियारपुर(BAKHTIYARPUR)-बख्तियारपुर बाजार स्थित सिद्धि विनायक पावर जोन नामक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जनरेटर से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. बताया जा रहा है कि दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इसमें पंखा, led tv, कूलर, वाशिंग मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल था.
हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो चुका था. इस संदर्भ में दुकानदार ने बताया कि सुबह में लाइट कटा हुआ था, टंकी में पानी भरने के लिए जनरेटर चलाया गया था इसी दरमियान शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई. कुछ देर बाद दुकान से तेज धुआं निकलते देख लोगों में हरकम्प मच गई. लेकिन तब तक बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए थे.
Recent Comments