टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  इस्लामिक सहयोग संगठन यानि OIC की बैठक में पाकिस्तान की ओर से कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की गयी. रविवार को मुस्लिम देश के संगठन OIC  की बैठक पाकिस्तान के इस्लामाबाद मे आयोजित की गयी थी. बैठक में 20 देशों के विदेश मंत्री और दस उप मंत्री ने अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ओआईसी के महासचिव हीसेन इब्राहिम ताहा के साथ बैठक में कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की. दोनों ने अपनी बात में कश्मीर में आत्म निर्णय का समर्थन करने की बात कही. ओआईसी की बैठक सऊदी अरब और पाकिस्तान द्वारा आयोजित की गयी थी. ओआईसी संगठन में कुल 57 देश शामिल हैं. ओआईसी में हमेशा कश्मीर का मुद्दा उछाल जाता है. ओआईसी के विशेष दूत जब पाकिस्तान गए थे, तब भी उन्होंने एपिचसी के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की थी.  कहा था कि कश्मीर के लोगों से आत्म निर्णय का समर्थन ओआईसी करता रहेगा. भारत ने पिछले साल ओआईसी के द्वारा उठाए गए कश्मीर मुद्दे पर करारा जवाब दिया था. भारत की ओर से कहा गया था कि ओआईसी  हमारे आंतरिक मामले में दखल न दे.