पटना (PATNA) : बिहार में एनडीए सरकार के हिस्सा हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तेजस्वी की बेरोजगार यात्रा का समर्थन कर बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है. मांझी ने अपनी ही सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरा है.

यह है मामला

तेजस्वी 14 जनवरी से बेरोजगार यात्रा निकालने जा रहे हैं. बेरोजगार  यात्रा को मांझी ने समर्थन दिया है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी ज्यादा है. यहां के युवा पलायन करने को मजबूर हैं. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हुई है. जीतन राम मांझी के बयान से बिहार के राजनीति पारा चढ़ गया है. जीतन राम मांझी  शराब बंदी पर भी कई बार बयान दे  चुके हैं. इन बयानों के कारण बिहार में यह भी चर्चा हो रही है कि कहीं मांझी पलटी मराने के चक्कर में तो नहीं हैं.