टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में मिले हैं. दोनों ही राज्यों में ओमिक्रोन के 54-54 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के 12 राज्यों तक ओमिक्रोन पहुंच चुका है. तेजी से फैलते ओमिक्रोन के बीच राहत की खबर ये है कि ओमिक्रोन संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित 54 ओमिक्रोन मरीजों में से 31 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन ने दुनिया के कुछ देशों में तहलका मचा रखा है. इंग्लैंड में हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. इंग्लैंड में प्रतिदिन 80 हजार से भी ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण साउथ अफ्रीका ने भारत और सौतहफरिक सीरीज को बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया है.