टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के संक्रमण के बीच देश के संसद से एक खबर आई है जिसने सभी सांसदों की चिंता बढ़ा दी है. बसपा के सांसद दानिश अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बड़ी बात ये है कि एक दिन पहले ही उन्होंने संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया था. इससे दूसरे सांसदों के भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. दानिश अली ने अपने संक्रमित होने की जानकारी मंगलवार को ट्वीट कर दी है.
दानिश अली ने अपने ट्वीट में बताया कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने के बावजूद भी वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोविद टेस्ट करवाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सभी को आइसोलेट होने की भी सलाह दी है. उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. दानिश अली ने बताया कि उन्होंने संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया था और वे कई सांसदों के संपर्क में भी आए थे. इसलिए उन्होंने अभी से टेस्ट कराने की अपील की है. ओमिक्रोन के खतरे के बीच इस खबर ने देश की चिंता बढ़ा दी है.
Recent Comments