टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत सरकार ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को बेनकाब किया है. पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले में भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने देश के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने वाले 20 चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही दो वेबसाइटों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने अलग-अलग आदेश में 20 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं को दो वेबसाइट ब्लॉक करने का भी आदेश दिया है. खबरों के मुताबिक, ये सारे चैनल पाकिस्तान से संचालित एक दुष्प्रचार के नेटवर्क से संबंधित हैं. इसके बाद खुफियां एजेंसी और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मिलीजुली कोशिश से इनकी पहचान कर इन पर कार्रवाई की गई है. इन चैनलों के माध्यम से देश के संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही थी.
पाकिस्तानी साजिश बेनकाब, प्रोपेगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल को भारत सरकार ने किया ब्लॉक

Recent Comments