टीएनपी डेस्क (TNP DESK) – देश में ओमिक्रोन के केस अब 236 हो गए हैं. कोरोना के नए मामलों में 18. 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक केस पाए गए हैं. देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम बैठक करेंगे.
यह है राज्यों का हाल
बुधवार को देश में कोरोना के करीब साढ़ सात हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. ओमिक्रोन के केस अब 236 हो गए हैं. महाराष्ट्र में ही इसके 65 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं दिल्ली में 64 मामले आए हैं. तेलंगना में ओमिक्रोन के 24, राजस्थान में 21 मामले हैं. वहीं कर्नाटक में इसके 19 केस हैं. केरल और गुजरात में ओमिक्रोन के क्रमश: 15 और 14 केस दर्ज किए गए हैं. अपने देश में कोरोनावायरस का आंकड़ा 3,47,65,976 हो गया है.
राहत के आंकड़े
- कोरोना के सक्रिय मामले अब महज 78,291 हैं. पिछले 575 दिनों का आंकड़ा देखें तो यह सबसे कम है.
- देश में लगातार 56 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं.
- मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.40 है. यह दर मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.
Recent Comments