रांची ( RANCHI) : - राजद सुप्रीमो लालू यादव आज दोपहर एक बजे रांची पहुँचे, बिरसा एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पटना से आया मेरा दोस्त, दोस्त को करो सलाम जैसे नारों से कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का स्वागत किया. लालू यादव जमानत मिलने के बाद पहली बार रांची आये हैं. रांची एयरपोर्ट पर सुबह से ही विभिन्न जिलों से आये नेता और कार्यकर्ताओं में लालू की एक झलक पाने को खड़े रहे. रांची एयरपोर्ट पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई झारखंड के बड़े नेताओं ने उन्हें रिसिव करने एयरपोर्ट पहुचें. 

15 को कोर्ट में है पेशी 
 डोरंडा कोषागार से हुई अवैध निकासी मामले में लालू को 15 फरवरी को कोर्ट में पेश होना है, उसी मामले को लेकर लालू रांची आये है. एयरपोर्ट से लालू यादव सीधे स्टेट गेस्ट हाउस निकल गए .गेस्ट हाउस में प्रदेश के नेताओं के साथ लालू बैठक करेंगे. कार्यकर्ताओं और समर्थकों के भारी भीड़ होने के कारण लालू यादव दूसरे रास्ते से निकल गए. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी / समीर हुसैन, रांची ब्यूरो कार्यालय