टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - भारत सरकार ने एक बार फिर देश के सुरक्षा कारणों से 54 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया है. इस बात की जानकारी Ministry of electronics and information technology ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है. बताया गया है कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने 54 चीनी एप बैन  कर दिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में भी देश में लगभग 270 चीनी एप्स को बैन किया जा चुका है.

यूजर्स का डेटा भेज रहे थे चीन

सूत्रों के मुताबिक ये एप्स विदेशों में स्थित सर्वर पर भारतीय यूजर्स का डाटा भेज रहे थे. इनमें ज्यादातर एप ऐसे हैं जो यूजर की जानकारी के बिना उनका डेटा सीधे चीन भेज रहे थे.  बैन किए गए एप्स को गूगल के प्ले-स्टोर और एप स्टोर से हत्या दिया गया है. बैन हुए 54 एप्स की लिस्ट में Tencent, अलीबाबा और गेमिंग फर्म NetEase जैसी बड़ी चाइनीज कंपनियों के एप्स शामिल हैं.

कौन-कौन से एप हुए बैन

सूत्रों के मुताबिक Sweet Selfie HD, Beauty Camera - Selfie Camera, Viva Video Editor, Tencent Xriver, Onmyoji Arena, AppLock और Dual Space Lite , Equalizer and Bass Booster समेत 54 एप शामिल हैं.