टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL INDIA LIMITED) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. गेल ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी ( Executive Trainee) के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कुल 48 पदों पर की जाएंगी. बता दें कि गेट 2022 स्कोर प्राप्त candidate ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि गेल के इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. गेट परीक्षा के लिए प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर ही गेल के एग्जिक्यूटिव पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. इन पदों के लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता (Qualification)
गेल एग्जिक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग, मेकेनिकल में बीई या बीटेक या बैचलर डिग्री होनी चाहिए. बीई या बीटेक के साथ एमई या एमटेक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
गेल के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 16 मार्च 2022 को 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
सैलरी (Salary)
पे स्केल 60,000 रुपए से 1,8000 रुपए.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन के दौरान कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Recent Comments