टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए notification जारी किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने विभिन्न कार्यालयों में सहायक के 950 पदों पर वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया. इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2022 से शुरू होगी. वहीं, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2022 तक है.
ऑनलाइन परीक्षा 26-27 मार्च 2022 को आयोजित
भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है. आरबीआई द्वारा असिस्टेंट पदों के लिए फिलहाल संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है और इसमें योग्यता सम्बन्धित विवरण की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गयी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा असिस्टेंट पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन हेतु कई चरणों की प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आरबीआई सहायक भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) के चरणों से गुजरना होगा. पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 26-27 मार्च 2022 को आयोजित की की जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
आरबीआई सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स) अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Recent Comments