टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हिजाब विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी विवाद के बीच कर्नाटक विधानसभा का सत्र शुरू चल रहा है. बुधवार को चल रहा यह विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार रहा. सत्र के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच जोरदार बहस हो गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही को 3 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने राज्य के मुख्यमंत्री की चुप्पी पर हैरानी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने छात्रों को भगवा शॉल बांटा है ताकि वो उसे पहनकर स्कूल जाएं.

‘भारत माता की जय’ के लगे नारे

विधानसभा में बयान बाजी चल ही रही थी कि मंत्री ईश्वरप्पा ने भारत माता की जय का नारा लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने देशद्रोही-देशद्रोही के नारे लगाने शुरू कर दिए. दोनों नेताओं के बीच नोक-झोंक और बयानबाजी बढ़ती चली गई. इसके बाद स्पीकर ने सभी माइक्स को बंद करवा दिया और विधानसभा के सत्र को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.