पटना (PATNA) : बिहार एक ऐसा राज्य है जहां जातिवाद ज्यादा हावी माना जाता है. इसी जातिवाद और कुप्रथाओं को भुलाकर पूर्व आईपीएस एवं महावीर मंदिर न्यास पटना के सचिव आचार्य किशोर कुणाल और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी समधी बनने जा रहे हैं. आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल का शुभ विवाह अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी से होने जा रहा है. बीते दिन दोनों की सगाई बड़े ही धूम-धाम से हुई. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आशीर्वाद देने पहुंचे.

नवंबर- दिसंबर में होगी शादी

बता दें कि सायण कुणाल विधि से स्नातक हैं और उनकी मंगेतर शाम्भवी दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर कर रही हैं. दोनों की शादी नवंबर-दिसंबर में इसी साल होगी. किशोर कुणाल जाति से भूमिहार हैं और अशोक चौधरी दलित समुदाय से आते हैं. किशोर कुणाल अपने पूरे जीवन में दलितों के सशक्तिकरण और उनके अधिकार के लिए कई काम किये हैं. ऐसे में इस विवाह से वह खुद भी एक उदाहरण बन रहे हैं.