टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जब महेंद्र सिंह धोनी हरमू स्थित छाेटे आवास में रहते थे, तब भी रांची आने पर लोग धोनी के आवास के सामने फोटो खिंचवाना नहीं भूलते. अब जब कि धोनी परिवार सहित अपने फार्महाउस में शिफ्ट हो गए हैं, उसकी खासियत की चर्चा सबके जुबान पर है. प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच परिवार वालों के साथ समय गुजारते धोनी की तस्वीर गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर दिख जाती है. जिन्हें यहां घूमने का मौका मिला, वे तो खुद को खुशकिस्मत समझते ही हैं, पर तस्वीरों के जरिए यहां की सैर करना भी एक बेहतर अनुभव है. तो फिर देर किस बात की, आइए करें धोनी के फार्म हाउस की सैर….
प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच कई तरह के पशु-पक्षियों के साथ रहते धोनी की खेती-बारी भी कमाल की है. स्ट्रॉबेरी, टमाटर, शिमला मिर्च आदि की खेती की चर्चा गाहे-बगाहे होती रहती है. वहीं फार्महाउस का दूध भी खास आउटलेट भी खास दामों में उपलब्ध हैं.
धोनी का ये फार्महाउस कई एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें जिम, स्विमिंग पूल और पार्क हैं. इंडोर स्टेडियम भी है जहां कई तरह के खेलों का लुत्फ उठाया जा सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी को अपने पेट डॉग्स के साथ भी खासा लगाव है. धोनी अपने डॉग्स के साथ काफी वक्त बिताते हैं और उन्हें खुद ही ट्रेनिंग भी देते हैं. धोनी के इंस्टाग्राम पर आप उन्हें डॉग्स को ट्रेनिंग देने के वीडियोज भी देख सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का फार्म हाउस स्ट्रॉबेरी के लिए भी पहचान रखता है. जानकारी के अनुसार हर दिन बाजारों में 30 से 40 किलो स्ट्रॉबेरी भेजी जा रही है. स्ट्रॉबेरी धोनी के आउटलेट पर ढाई सौ रुपए किलो बिक रही है.
धोनी के फार्म हाउस में रंग-बिरंगे शिमला मिर्च और टमाटर की खेती भी की गई है. बताया जा रहा है कि माही और उनकी पत्नी साक्षी धोनी सलाद में लाल और हरी शिमला मिर्च और टमाटर खाना बेहद पसंद करते हैं.
कई नस्ल की गाय का पालन हो रहा है. धोनी के फार्म हाउस के दूध आउटलेट पर फिलहाल तीन तरह के दूध की बिक्री हो रही है. होजन फ्रीजन की दूध 55 रुपए प्रति लीटर है. जबकि साहिवाल नस्ल की गाय का दूध 90 रुपए प्रति लीटर गिर नस्ल की गाय का दूध 130 रुपये प्रति लीटर है.
Recent Comments