पटना (PATNA) : बिहार में इफ्तार पर जमकर सियासत की जा रही है. जहां एक सप्ताह पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और उसमें खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. अब जदयू की अल्पसंख्यक शाखा की तरफ से गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. जिसमें लालू परिवार सहित सभी बड़े नेताओं को भी बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी ने इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. अब राबड़ी देवी और उनका परिवार यहां पहुंचता है तो कुछ दिन में यह दूसरी बार होगा, जब तेजस्वी और नीतीश कुमार एक साथ नजर आएंगे.

बिहार की राजनीतिक हवा मोड़ सकती है अपना रूख

बिहार में जिस तरह से इफ्तार पर सियासत हो रही है. उसके कई मायने तलाशे जा रहे हैं. पांच साल पहले 2017 में जब नीतीश कुमार राजद की  इफ्तार पार्टी मे गए थे, तब बिहार में सरकार बदल गई थी.  इस बार ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं. इस बात का प्रमाण पिछले दिनों देखने को मिला था, जब राजद की इफ्तार में नीतीश कुमार लालू परिवार के साथ पूरी गर्मजोशी के साथ मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद यह दावा किया जाने लगा कि बिहार की राजनीतिक हवा ने अपना रूख दूसरी तरफ मोड़ लिया है.