मोकामा (MOKAMA) : मोकामा के हाथीदह में एक अजीब वाकया देखने को मिला है जो आने वाले वक्त में सभी को भयभीत कर सकता है. ये ऐसा वाकया है जिसमें ग्राहक को कहीं से एक स्पैम या अनजान कॉल आता है. ग्राहक यूं ही उसे रिसीव करता है कि उसका फोन हैंग हो जाता है और ऑफ होने के बाद फिर जब फोन ऑन करता है तो उसे उसके खाते से सारी रकम निकाल लेने के मैसेज आते हैं. वह दंग रह जाता है और पुलिस के पास जाता है. यह घटना हाथीदह थाना के क्षेत्र की है जहां महेंद्रपुर निवासी शुभम शर्मा ने हाथीदह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उनके अकाउंट से सारे पैसे साफ हो गए.
बैंक से 75000 रुपए रकम की निकासी
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए शुभम शर्मा ने बताया कि जब वे एक अनजान कॉल को रिसीव किये जिस पर किसी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर ट्रूकॉलर पर बता रहा था. फोन रिसीव करने के बाद मेरा फोन हैंग हो गया. फोन पर कोई भी एक्टिविटी नहीं हो रही थी. उन्होंने स्विच ऑफ करने के लिए बटन दबाया तो स्विच ऑफ भी नहीं हो रहा था, और 5 मिनट के बाद फोन स्विच ऑफ हुआ. जब ऑन हुआ तो उसमें दो मैसेज आए जिसमें 1 में 25 हजार और दूसरे में ₹50 हजार की निकासी कर उनके अकाउंट से कुल ₹75 हजार की निकासी कर ली गई थी. बैंक मैनेजर रोहित वर्मा ने बताया कि हमें शिकायत एक ग्राहक से प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है.
बहरहाल कैशलेस की ओर बढ़ते भारत के कदम को ऐसी घटनाओं से काफी आघात पहुंच सकता है. अनजान नंबर से आया हुआ कॉल से इस तरह की घटनाएं होंगी तो डिजिटल इंडिया अभियान को बहुत बड़ा झटका लगना तय है. क्योंकि ये संभव ही नहीं है कि हम सिर्फ वही नम्बर रिसीव करें जो हमारे फोन बुक में सेव हो.
Recent Comments