टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलॉन मस्क इन दिनों हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं. पहले ट्विटर खरीदने को लेकर पूरी दुनिया में मस्क सुर्खियों में छाए रहे. अब उसी ट्विटर पर एक और ट्वीट कर मस्क ने फिर से बिजनेस वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है. दरअसल, एलॉन मस्क ने ट्वीट कर COCA COLA को खरीदने की बात कही है. जब से मस्क ने ट्विटर खरीदा है, तब से वे ट्विटर पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और वो एक के बाद एक ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि अब मैं coca cola खरीदने जा रहा हूं ताकि उसमें cocaine डाल सकूं.
बता दें कि एलॉन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर में और भी नए फीचर्स जोड़ना चाहते हैं. उन्होंने एक ट्वीट में ये भी कहा कि वो ट्विटर के अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर यूजर्स के विश्वास को और बढ़ाना चाहते हैं.
एलॉन मस्क के त्ववेत के निकाले जा रहे है कई मायने
अब मस्क के कोका कोला खरीदने के ट्वीट के पीछे क्या कारण है, इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. पहला तो ये कि क्या मस्क अब कोका कोला कंपनी भी खरीदने जा रहे हैं. कोका कोला की बात करें तो अभी कोका कोला की कुल नेट वर्थ 19.80 लाख करोड़ रुपए है. ऐसे में मस्क इसे कितने में खरीदने वाले हैं ,ये भी बड़ा सवाल है. दूसरा कि ट्विटर के बाद फ्री स्पीच वाले बयान के बाद लोग मस्क से ढेर सारे सवाल पूछ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मजे लेने के लिए हो सकता है ये ट्वीट किया हो.
Recent Comments