पटना (PATNA) : पटना में एक साथ तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी की है. यहां एक शख्स ने पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली. मौके पर गर्दनीबाग थाना की पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही. तीनों डेड बॉडी को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है.
युवक ने की खुदखुशी
जिस शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की, उसका नाम राजीव बताया जा रहा है. बीच सड़क पर उसने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी. इस घटना को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि घटना सड़क पर हुई. इस वारदात को कई लोगों ने देखा है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. राजीव की पत्नी सचिवालय में काम करती थी. बाद में राजीव ने खुदकुशी कर ली. हालांकि ऐसा क्यों हुआ, इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.
Recent Comments