वैशाली (VAISHALI) : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में गुस्साए लोगों ने पुलिस के ऊपर जमकर पथराव कर दिया. कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. जबकि लोगों ने पुलिस वाहन को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना के बाद पहुंची महुआ एसडीओपी एवं जिला से बुलाए गए अतिरिक्त पुलिस फोर्स के बाद मामला शांत कराया गया. घटना महुआ थाना क्षेत्र के सिंघारा दक्षिणी पंचायत के भरतपुर गांव की है.
यह है मामला
दअरसल भरतपुर गांव के रामप्रीत सहनी के 18 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या कर ली. युवक का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़की के साथ चल रहा था. इसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने प्रेमिका के घर पर हमला बोल दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. बाद में मौके पर कई थाने की पुलिस और जिला से आए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया.
Recent Comments