टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब फ्री नहीं रहने वाला है. यूजर्स को अपने ट्वीटर अकाउंट के लिए अब पैसे देने पड़ सकते हैं. इस बात के संकेत एलॉन मस्क ने ट्वीट कर दिए हैं. एलोन मस्क ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि ट्विटर कमर्शियल और गवर्नमेंट यूजर्स के लिए के लिए थोड़ा सा शुल्क ले सकता है. हालांकि, टेस्ला के सीईओ ने स्पष्ट किया है कि आम यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा. दुनिया भर के बिजनेस और गवर्नमेंट से जुड़े कंपनियों और लोगों के अकाउंट ट्वीटर पर हैं. ऐसे में इन सभी को अब ट्विटर को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

मस्क ट्वीटर को बनाना चाहते हैं पारदर्शी

मस्क के लेटेस्ट पोस्ट से पता चलता है कि मस्क मुफ्त ट्विटर को समाप्त करना चाहते हैं. मगर, साथ ही वह आम यूजर्स से परे माइक्रोब्लॉगिंग साइट की पहुंच का विस्तार भी करना चाहते हैं. न्यू यॉर्क में वार्षिक मेट गाला में पत्रकारों से बात करते हुए, मस्क ने कहा कि अभी यह अभी एक छोटी जगह है. मैं चाहता हूं कि देश की जनसंख्या का एक बड़ा प्रतिशत इस पर आए और संवाद में शामिल हो. मस्क ने यह भी कहा कि वह ट्विटर को पारदर्शी बनाएंगे कि कैसे ट्वीट्स को बढ़ावा दिया जाता है. इसके साथ ही वो चाहते हैं कि साइट का सॉफ्टवेयर, आलोचकों के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो. ट्विटर के साथ डील करने से पहले ही मस्क ने मई में ट्विटर ब्लू प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया था, जिसमें इसकी कीमत कम करना भी शामिल है.