पटना(PATNA) : बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राजनीति गर्म है. इसे लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भूखे लोगों की भूख मिटाने की बात अगर हम करें तो इसको धमकी बोलेंगे क्या?, तेजस्वी यादव ने वही कहा है जो बरसों से राष्ट्रीय जनता दल कहता आ रहा है. जातीय जनगणना का कमिटमेंट पार्लियामेंट में सरकार ने मान लिया था और जातीय जनगणना 2012 में हुई भी. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जातीय जनगणना की बात कोई नई नहीं कही है. यह जरूर कहा है कि बिहार सरकार तो कम से कम जातीय जनगणना कराए. केंद्र सरकार ने तो राज्य सरकार पर जिम्मेवारी डाल दी है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जातीय जनगणना कराने के लिए कोई गलत बात नहीं कही है. यह सच है कि कई बार विधानसभा में सर्वसम्मति से जातीय जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित हुआ. उसके बावजूद भी जातीय जनगणना नहीं कराया गया है.
तेजस्वी यादव ने दिया था बड़ा बयान
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर जातीय जनगणना नहीं हुई तो जनगणना भी वे नहीं होने देंगे. तेजस्वी के इस बयान का जवाब राज्य के भू-सुधार मंत्री रामसूरत राय ने दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी राज्य के मालिक नहीं हैं, जो जनता चाहेगी वही होगा.
Recent Comments