मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : मामला मुजफ्फरपुर रेल स्टेशन का है जहां पर बहन की शादी से पहले भाई शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है. बताया गया है कि मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली से शराब ला रहा था. उक्त आरोपी युवक बहन की शादी में मेहमानों के लिए शराब लेकर आ रहा था तो इसी दौरान जंक्शन पर जीआरपी ने उसे धर दबोचा. युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं सका. इस दौरान उसके पास से 1 ट्रॉली बैग शराब भी बरामद हुई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.  

बारातियों के स्वागत के लिए ले जा रहा था शराब

बता दें कि बुधवार को युवक बिहार संपर्क क्रांति से मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर उतरा था. इसी दौरान वह पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपी जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा इलाके का रहने वाला रंजन कुमार है. युवक के पास से ही 50 से अधिक महंगे शराब की बोतल बरामद की गई. इस मामले में GRP के एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि जंक्शन पर चेकिंग लगाया गया था. इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति जंक्शन पर पहुंची थी तो उसमें से एक युवक ट्रॉली बैग लेकर उतरा था. इसी बीच पुलिस को उसपर शक हुआ तो उसे रुकने को कहा गया. इसके बाद तलाशी के दौरान उसके पास से शराब की बोतले बरामद की गई. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन की शादी इसी महीने होने वाली है. बारातियों के स्वागत के लिए शराब लेकर जा रहा था.