विशुनपुर (BISHUNPUR) : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आये दिन कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में नगरनौसा प्रखंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेज़ी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक कट्टा लहराते दिख रहा है. 

दो पक्षों में विवाद

मामला थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का है. वीडियो को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि ताड़ी पीने के दौरान ही गांव के दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया था. वायरल वीडियो में गोलीबारी की आवाज भी सुनाई दे रही है. इतना ही नहीं, इस वीडियो में दो लोग आपस में लड़-भिड़ रहे हैं और जमकर गाली-गलौज भी की जा रही है. 

देख लेने की धमकी 

दोनों तरफ से एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हैं. लोगों ने दोनों को काफी समझाया-बुझाया लेकिन विवाद बढ़ता गया. अचानक ये विवाद गोलीबारी में तब्दील हो गया. वीडियो में एक युवक कट्टा लहराते दिख रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कट्टा लहराने वाला युवक भी गांव का ही है. मामले के संदर्भ में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच जारी है. दोषी का पता चलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.