धनबाद  ( DHANBAD) -  बिहार के उप मुख्यमंत्री रेणू देवी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जहां झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के आवास सिंह मेंशन में भव्य स्वागत किया गया, वही इस मौके पर धनबाद के सांसद पीएन सिंह पूर्व मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वही उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा झारखण्ड में अपराधी घटना बढ़ा है. सरकार को इसपर गंभीरता से सोचने की जरुरत है. वही भाषा विवाद पर उपमुख्यमंत्री ने कहा हम 1932 की बात नहीं करते हमारा नारा है, सबका साथ सबका विकास है न की 1932 हमने कभी नहीं कहा कि भाजपा की सरकार आने पर 1932 पर बात करेंगे. भारत का संविधान में लिखा है कोई भी देश के किसी कोने में रहने का अधिकार है . 

 वही धनबाद बढ़ाते अपराधी घटना को लेकर धनबाद सांसद पीएन सिंह कहा की जब सरकार की नियत ठीक हो जाएगी हमको अपराध नियंत्रण करना तो होगी ऐसी के खिलाफ बीजेपी ने हर जिला में आंदोलन किया है की सरकार ध्यान दे धनबाद में वेव्यपारी या आम लोग कोई सुरक्षित नहीं वैसे अपराधियों को पकड़कर सख्त से सख्त करवाई करना सरकार का काम है.