पटना (PATNA) : राजधानी पटना में गुरुवार सुबह–सवेरे मौसम ने करवट ली है. पटना में धूल भरी आंधी के साथ काले बादल छा गए हैं. मौसम विभाग ने पटना के साथ-साथ कई जिलों में आंधी तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए बारिश के साथ साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
इसके अलावे मौसम विभाग में कई अन्य जिलों के लिए पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. गुरुवार को 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, नवादा और रोहतास जिले शामिल हैं. उत्तर बिहार में कुछ दिनों के लिए 8 अप्रैल तक आंधी–पानी और वज्रपात का अलर्ट है. जिनमें चंपारण के साथ-साथ शिवहर, मधुबनी और सीतामढ़ी जैसे जिले शामिल हैं.
Recent Comments