टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुँचे. आज उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में बीएसएफ की छह अत्याधुनिक फ्लोटिंग चौकियों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री सुंदरवन क्षेत्र के लिए एक बोट एंबुलेंस का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह बनगांव के हरिदासपुर में मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे. गुरुवार शाम को सिलीगुड़ी के रेलवे संस्थान खेल मैदान में अमित शाह की जनसभा है.
यह है कल का शेड्यूल
केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को सुबह कुचबिहार जिले के तिनबीघा जाएंगे. दोपहर में वापस कोलकाता में भाजपा सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शुक्रवार शाम को वह विक्टोरिया मेमोरियल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक होंगे.
Recent Comments