टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और अन्य सर्किल में स्थित डाकघरों के लिए है. ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए कुल 38926 भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 जून 2022 तक है. वहीं उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा. अन्य कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और कैंडीडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है. 

ग्रामीण डाक सेवक पद

जनरल- 17,198 पद

ओबीसी- 7,369 पद

ईडब्ल्यूएस- 3,867 पद

एससी- 5,573 पद

एसटी- 3,843 पद

पीडब्ल्यूडी- 1,076 पद

कुल पद- 38,925

सैलरी(SALARY)
ब्रांच पोस्टमास्टर- 12,000 रुपये
असिस्टेंट पोस्टमास्टर/ डाक सेवक- 10,000 रुपये

शैक्षिक योग्यता(Education Qualification):
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके  साथ-साथ आवेदन के डाक सर्किल के लिए क्षेत्रीय भाषा पर कमांड होना चाहिए. उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए. 

उम्र सीमा(Age Limit)
अधिकतम उम्र सीमा- 40 वर्ष
न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष

आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं तय की गई.