टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लाउड स्पीकर विवाद से सुर्खियों में छाए निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा आखिर कार 13 दिन बाद जेल से आज बाहर निकल गए हैं. दोनों ने बोरीवली कोर्ट में 50-50 हजार रुपए का बेल बॉन्ड जमा किया. दोनों ही पति पत्नी अलग अलग जेलों में बंद थे.
क्या है मामला?
दरअसल, लाउडस्पीकर विवाद के गहराने के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. मगर, ऐसा करने के ठीक पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों पर भड़काऊ बयानबाजी और समाज में अशांति फैलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने उन दोनों पर राजद्रोह का भी मुकदमा दायर कर दिया. इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों दंपति को सशर्त जमानत दी है.
Recent Comments