टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  व्हाट्सएप पर आपके पास कोई टेक्स्ट मैसेज आता है तो इस पर रिएक्ट करने का कोई ऑप्शन अवेलेबल नहीं था. मगर, अब व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप रिएक्शन लॉन्च कर दिया है. इससे अब किसी भी मैसेज पर रिएक्ट किया जा सकता है. पहले से ही ये फीचर सिर्फ टेलीग्राम और imessage में उपलब्ध हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर मैसेज पर रिएक्ट के लिए ek heart इमोजी का फीचर है. 

छह इमोजी का होगा ऑप्शन

Whatsapp reaction का ये फीचर यूजर्स को जल्दी से किसी भी मैसेज पर रिएक्ट करने की अनुमति देता है. शुरुआत में इस फीचर में सिर्फ छह इमोजी का ऑप्शन होगा. like, love, laugh, surprise, sad और thanks इमोजी का यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. भविष्य में और भी इमोजी को इस फीचर में जोड़ा जाएगा. इसके बारे में मार्क जुकरबर्ग ने भी आज अपने फेसबुक पोस्ट के बारे में जानकारी दी है.