मोतिहारी (MOTIHAR)I : पूर्वी चंपारण जिला में किसी भी मांगलिक समारोह में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है और उसका वीडियो भी जिला में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे युवक की तलाश पुलिस पिछले डेढ़ महीने से कर रही है. युवक खुलेआम अपने भाई की शादी में फायरिंग करता दिख रहा है. इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी. डबल मर्डर के आरोपी युवक का फायरिंग करते वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए और पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी बबलू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में भोजपुरी गाने पर खुलेआम हथियार लहराता एक युवक नजर आ रहा है. वीडियो में हथियार लहराते दिख रहा युवक टून्ना कुमार बताया जा रहा है. वहीं शादी के पंडाल में फायरिंग करते दिख रहे शख्स की पहचान पिपराकोठी डबल मर्डर का आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा का रहने वाला बबलू कुमार के रुप में हुई है.
डबल मर्डर केस का आरोपी है बबलू
बताया जा रहा है कि विगत दिनों पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मोहनापुल के पास दो युवकों का शव बरामद हुआ था. जिस मामले में गोढ़वा गांव के बबलू कुमार को आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई थी. बबलू के भाई की पांच दिन पूर्व शादी थी. जिस शादी में डबल मर्डर का फरार आरोपी बबलू कुमार भी शामिल होने आया था. वीडियो में ऑरकेस्ट्रा में बज रहे भोजपुरी गीत पर मुंह में सिगरेट लगाकर हाथों में पिस्तौल लहरा रहा युवक टून्ना कुमार दिख रहा है. वहीं शादी के पंडाल में पिस्तौल से फायरिंग करते डबल मर्डर का फरार आरोपी बबलू कुमार भी दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और बबलू को गिरफ्तार कर लिया.
Recent Comments