टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्रों को इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. जिन छात्रों ने अभी तक CUET 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. सीयूईटी के लिए छात्र अब 22 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि पहले सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई 2022 थी.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, एम. जगदीश कुमार ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सीयूईटी 2022 आवेदन की तारीख को बढ़ाने को लेकर  लिखा, “हम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22-05-2022 तक बढ़ा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह छात्रों को सीयूईटी के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा. आप सभी को शुभकामनाएं. अधिक जानकारी के लिए https://cuet.samarth.ac.in पर" जाएं.

CUET Application Form 2022 : इन स्टेप के जरिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं-

1.आधिकारिक वेबसाइट -cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.पर्सनल डिटेल और संपर्क पते भरकर रजिस्टर करें.

3.सिस्टम जनरेटेड पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, CUET 2022 आवेदन पत्र को पूरा करें.

4.फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कक्षा 10 के दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.

5. अंत में आवेदन शुल्क का जमा करें .

6.सीयूईटी 2022 अंडरग्रेजुएट आवेदन जमा करें.

7. कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंट करें.