टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश की मथुरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ है. मरने वालों में सभी एक ही परिवार के हैं.
 यह सड़क हादसा सुबह 5:15 पर हुआ. स्थानीय पुलिस के अनुसार शादी समारोह से लौटकर सभी लोग कार से नोएडा जा रहे थे. एक अज्ञात वाहन से टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ.मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. तीन लोग घायल भी हुए हैं. मथुरा पुलिस का कहना है कि संभवता कार चालक को झपकी आ गई होगी.इस कारण हादसा हुआ. इस भीषण सड़क हादसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.