टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इंदौर की स्वर्णबाग कॉलोनी में शुक्रवार देर भीषण अग्निकांड में सात लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गई. मृतको में छह पुरुष और एक महिला बताये गए हैं.  

जानकारी के अनुसार करीब तीन बजे रात में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जो देखते ही देखते भीषण अग्निकांड में तब्दील हो गई. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था. लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी.

बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का एलान किया है.