सुपौल (SUPAUL) : जिले के निर्मली नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के परिवार वालों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस जमीनी विवाद को लेकर पड़ोस में रहने वाले एक दंपति और उसके परिवार की महिलाओं की भी सरेआम पिटाई कर दी गई. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस नहीं सुन रही पीड़ितों की गुहार

हालांकि, पीड़ित परिवार ने निर्मली थाने की पुलिस को वीडियो दिखा कर मामला दर्ज करने गुहार लगायी है, बावजूद इसके उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही. दरअसल, यह वीडियो सुपौल जिले के निर्मली नगर पंचायत के निर्मली पुनर्वास वार्ड नंबर 7 का है, जहां पीड़ित सुनीता देवी और उसके पति बीरबल कुमार साह को जमीन विवाद को लेकर पड़ोस में रहने वाले निर्मली नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद और उसके के पति हेमनारायण साह और उसके भाई भतीजा भतीजे मिलकर लाठी डंटे से बेहरमी से मारपीट कर रहे हैं, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है. हालांकि, इस बाबत पीड़ित परिजनों ने इस वीडियो को निर्मली थाने की पुलिस को दिखा कर निर्मली थाने से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर ही दबंग उप मुख्य पार्षद के पति और परिवार के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से ही निर्मली नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद फरार बताए जा रहे हैं.