भोजपुर (BHOJPUR) : जिले में अब महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन किरण चलाया है. घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि हिंसा की शिकार महिलाओं के अंधकार जीवन में पुलिस ने उजाला लाने का भरपूर प्रयास करना शुरू किया है. इसके लिए भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने एक अनूठे अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत महिला थाना परिसर में एक महिला परामर्श केंद्र की स्थापना की गई है.
एसपी विनय तिवारी ने किया उद्घाटन
भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने आज विधिवत ऑपरेशन किरण का उद्घाटन किया. एसपी ने बताया कि शादी के बाद महिलाओं को उसके पति और रिश्तेदारों के द्वारा दहेज अथवा अन्य कारणों से परेशान किया जाता है जिसमें महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार हो जाती हैं. इसके चलते परिवार में तनाव उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में किसी भी शादीशुदा महिला का जीवन अंधकार में हो जाता है. ऐसी स्थिति में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को सहायता समन्वय एवं उनकी स्थिति को देख समस्याओं के निराकरण को लेकर अभियान किरण की शुरुआत की गई है. प्रत्येक 15 दिनों में 50 घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे.
Recent Comments