बेतिया (BETIYA) : बेतिया के नवलपुर थाना क्षेत्र की एक प्रेमिका का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका अपनी शादी के बारे में बता रहीं है. प्रेमिका बोल रही है कि मैं खुद अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं. मेरे माता-पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे. हमलोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका ने कहा कि मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी. इसी दौरान इनसे मेरी बात होती थी. तीन महीने पहले मैने कोचिंग जाना छोड़ दिया था. घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे. मुझे मारते-पिटते थे. इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं. मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ.

परिवार वालों ने थाने में किया है केस

लड़की ने अपने परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे घरवाले मुझे जान से मारने की फिराक में थे. तो मैं क्या करती. इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इन को लेकर भाग गई. मेरे घरवालों ने नवलपुर थाने में झूठा केस किया है. प्रेमिका ने बताया कि उसने अपने प्रेमी शिक्षक से शादी कर ली है. वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लड़की के स्वजन रामनाथ साह ने नवलपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. जिस पर लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है. इस पूरे मामले में नवलपुर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की बात उन्हें नहीं मालूम है. इस मामले में थाने में लड़की के परिजनों के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया हैं. दोनों की तलाश की जा रही है.