टीएनपी डेस्क (TNP DESK ) : सोशल मीडिया पर कल से #PujaSinghal काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. #pujasinghal को लेकर तरह तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. #pujasinghal को लेकर सोशल मीडिया पर जो मीम्स और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, उन्हें देखकर शायद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दरअसल झारखंड कैडर की आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल के देश भर के 25 ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की. छापेमारी में करोड़ो रुपए कैश की बरामदगी हुई वहीं डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. झारखंड की इस खबर ने जहां लोगों को दंग किया वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस मामले में भी फनी एंगल ढूंढ लिया. बस फिर क्या था, ट्विटर पर पूजा सिंघल को लेकर मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. ऐसे ही कुछ मीम्स पर एक नजर….
ट्विटर पर भी शुक्रवार से ही पूजा नाम ट्रेंड कर रहा है
'25 दिन में पैसा डबल...
पैसा ही पैसा होगा
गजब का डेडिकेशन है आपके अंदर
धंधा फर्स्ट क्लास चल रहा है
तेरे को आठ-दस लाख की लौटरी एक साथ लग गई
Recent Comments