गोपालगंज (GOPALGANJ) : गोपालगंज सदर अस्पताल शनिवार देर रात तब रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा किया और कर्मियों के साथ हाथापाई की. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से भी परिजनों ने झड़प की. इसके बाद नगर थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
परिजनों ने दर्ज की शिकायत
दरअसल गोपालगंज के मांझागढ़ थाना के डोमाहाता के रहने वाले एक बुजुर्ग शिव रतन मांझी को उसके परिजनों द्वारा पेट में गैस की समस्या को लेकर सदर अस्पताल लाया गया था. जहां तीन घंटे बाद इलाज शुरू हुई और डॉक्टरों के सूई देने के कुछ समय बाद ही मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजन भड़क गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. घटना के दौरान इमरजेंसी वार्ड छोड़कर डॉक्टर और कर्मी भाग निकले. सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार पहुंचे और स्थिति को शांत कराया. इंस्पेक्टर ने प्राथमिकी के लिए मृतक मरीज के परिजनों से लिखित शिकायत करने की मांग की. परिजनों ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने वृद्ध को सुई दी और सुई लगते ही उनकी मौत हो गई.
Recent Comments