हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार के हाजीपुर में प्रशांत किशोर के सवाल पर जदयू नेता और मंत्री मदन सहनी अपने ही नेता नीतीश कुमार का मजाक उड़ाते दिखे. जदयू के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश ने ही 2015 में प्रशांत किशोर को बेवजह तरजीह दी थी. 2015 में जब हमलोगों ने राजद के साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था, तब जीत हमारी जीत निश्चित थी. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हमारे नेता को अच्छा लगे या बुरा, लेकिन हकीकत यही है कि 2015 के चुनाव में JDU का प्रशांत किशोर की मदद लेना गलत फैसला था.
2015 में प्रशांत किशोर नहीं होते, तब भी नीतीश सरकार बनती
बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. सवाल प्रशांत किशोर को लेकर हुआ तो मंत्री बजाय प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला करने के अपने ही नेता का मजाक उड़ाते दिखे. मदन सहनी ने 2015 के चुनाव में महागठबंधन की जीत के लिए, पार्टी की जीत के लिए, प्रशांत किशोर की मदद लेने के नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाया. मदन सहनी ने कहा कि 2015 में जो समीकरण था, अगर प्रशांत किशोर रणनीतिकार नहीं भी रहते, तब भी सरकार बनती.
प्रशांत किशोर की मदद लेने का फैसला गलत
मदन सहनी ने खुल कर कहा कि बेशक उनके नेता को उनकी बात अच्छी लगे या बुरी, लेकिन हकीकत यही है कि प्रशांत किशोर की मदद लेने का फैसला गलत था. सहनी ने कहा कि जहां जहां प्रशांत किशोर रहे हैं, अगर वो नहीं भी रहते तो तब भी वहां सरकार बनती.
Recent Comments