आरा (AARA) : आर्मी बहाली को लेकर 08 मई को भारत बंद को सफल बनाने के लिए इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) ने सड़कों पर दौड़ लगायी. विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछले कई महीनों से आर्मी भर्ती अभ्यर्थियों द्वारा आर्मी बहाली लेने के लिए आंदोलन जारी है. पूर्व में उनके द्वारा भारत बंद का भी कॉल दिया गया था. एक बार फिर से रविवार 08 मई को उनके द्वारा भारत बंद का कॉल दिया गया है. बिहार में लाखों युवा सेना में जाने का सपना देखते हैं. लेकिन सरकार ने कोरोना काल से ही इसकी प्रक्रिया रोक दी है. जिसके कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है.
रखी गई ये मांग
1. लंबित आर्मी बहाली को अविलंब पूरा करो.
2. अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 2 साल की छूट दो.
3. हर साल सेना भर्ती को लेने की गारंटी करो.
4. लिखित परीक्षा को जल्द लेना होगा.
5. सेना में लाखों पद खाली क्यों? केंद्र सरकार जवाब दो.
6. नौजवाओं के सपनों को मारना बंद करो.
7. सेना में संविदा पर बहाली का प्रस्ताव वापस लो.
Recent Comments