पटना (PATNA) : पप्पू यादव ने आज एक-एक कर राज्य की सभी मुख्य पार्टियों के विरुद्ध हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू, बीजेपी और विपक्ष के कारण ये हाल है. उन्होंने तेज प्रताप को लेकर लालू यादव से भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव से मेरा आग्रह है कि वे तेजप्रताप की गलतियों पर कार्रवाई करें. तेजप्रताप ने जो राजद कार्यकता के साथ मारपीट की, उस पर कार्रवाई करें. लालू यादव को परिवार सर्वोपरि है या कार्यकर्ता ये भी वे जरूर बताएं. उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों भाइयों के झगड़ों में पार्टी को नुकसान हो रहा है. बेटे के लिए कब तक लालू जी पार्टी को हाशिये पर रखेंगे. 

समाज को भगवान और जाति के नाम पर बाटने की चल रही तैयारी

उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बंदूक की नोंक पर बलात्कार हो रहा है. सरकार की कमियों को विपक्ष उठा भी नहीं रहा है. अपराधियों के द्वारा गोली मारने की घटना ओर बलात्कार करना आम घटना हो गया है. बलात्कारियों को सजा मिलने में देरी के कारण उनका मन बढ़ा हुआ है. समाज को भगवान और जाति के नाम पर बांटने की तैयारी चल रही है.