पटना(PATNA): बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित 67वीं बीपीएससी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।.आयोग ने यह कदम प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद उठाया है. बताया जाता है कि परीक्षा होने से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था.जब आयोग ने इसकी जांच कराई तो यह सही पाया गया. इसके बाद आज यानी 8मई को हुई परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है.
आर्थिक अपराध इकाई को मिला जांच का जिम्मा
आयोग की ओर से कहा गया है कि वायरल प्रश्न पत्र की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था. आठ मई 2022 को ही रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंप दी गई है. इसके आधार पर परीक्षा को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. वायरल प्रश्न पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराई जाएगी. इसके लिए बिहार डीजीपी से अनुरोध किया गया है. DGP ने आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा दिया है.आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में विशेष टीम बनाया गया है. टीम में कई साईबर एक्सपर्ट को शामिल किया गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दिया है. राज्य के DGP ने कहा है की जांच शुरू है कई तरीके के एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है . उन्होंने ये भी कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है और चुनौती भरा है और अब विशेष टीम पूरे मामले की जांच करेगी.
आरा में परीक्षा केंद्र पर हंगामा
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67 वीं परीक्षा के दौरान आरा में जमकर हंगामा हो गया. दरअसल आरा शहर के कुंवर सिंह कॉलेज में BPSC की परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. जहां बिहार के अलग अलग जिलों और बिहार के सटे हुए राज्यों से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने आए हुए थे. लेकिन केंद्र पर समय से पेपर नहीं देने पर हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना भोजपुर के बड़े अफसरों को दी गई. सूचना मिलने के बाद भोजपुर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सहायक पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
Recent Comments