मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR): पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां मदर्स डे के अवसर पर यहां से हुंकार ही नहीं भरी बल्कि कार्यक्रम सरैया के रघवा बसंतपुर पट्टी में अपने जनशक्ति यात्रा के अंतर्गत मदर्स डे के अवसर पर मातृशक्ति के साथ संवाद,सम्मान और समाधान करने की बात कही और तो और राघवा गांव में आकर उन्होंने शिक्षा के बहाने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके कारण शिक्षा विभाग और व्यवस्था चौपट हो गया है. आपको बता दें कि 1 मई को बिहटा में उन्होंने मजदूर दिवस मनाया था और वहां किसानों और मजदूरों को सम्मानित किया था. उसमें कई महिलाएं भी शामिल थी. एक दलित के घर जाकर रोटी भुजिया और प्याज भी खाया था. इसका साथ ही उम्होंने गांव के बच्चों के बीच में बैठकर दलित बस्ती के अंदर बच्चों से बात भी की और किताब कलम भी बांट दिए. तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इस दौरान में उन्होंने जमकर सीएम पर भी निशाना साधा.