पटना(PATNA): बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले के बाद सोमवार को बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बीपीएससी कार्यालय के मुख्य गेट पर अतिरिक्त महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात किया गया है. एएसपी काम्या मिश्रा पूरे मामले पर नजर बनाए हुए दिखी और सभी पुलिस बल को सचेत रहने की सलाह देते हुए हर जगह पर पुलिस बल को तैनात कराया. बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में परीक्षा को रद्द कर दिया गया है ,और आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा दिया गया है. लेकिन अंदेशा है कि छात्र उग्र हो सकते हैं जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Recent Comments