टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जहांगीरपुरी का बुलडोजर मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अब बुलडोज़र चलने वाला है. इलाके से अतिक्रमण हटाने का काम कुछ देर में ही शुरू होने वाला है. मगर, इसके पहले ही हंगामा शुरू हो गया है. कुछ स्थानीय नेता और इलाके के लोग MCD के बुलडोज़र के आगे बैठ गए हैं और बीजेपी और MCD के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. स्थानीय महिलायें भी प्रदर्शन कर रही हैं. जिसके बाद महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया गया है.

मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

इसी बीच आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी शाहीन बाग पहुंचे हैं. उनका कहना है कि वीओ देखने आए हैं कि कहां अतिक्रमण है और कहां बुलडोज़र चलाया जा रहा है. इसी बीच जहांगीरपुरी के जैसे ही मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. बुलडोज़र की कार्रवाई के खिलाफ ये याचिका दायर की गई है.

इलाके में भारी सुरक्षाबलों की हुई तैनाती

हंगामे को देखते हुए पूरे शाहीन बाग इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. पहले दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त पुलिस फोर्स देने से इनकार कर दिया था, क्योंकि इलाके में कई और संवेदनशील प्रोग्राम हैं, जहां पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मगर, अब दिल्ली पुलिस ने पुलिस बलों को अतिक्रमण क्षेत्रों में भेजना शुरू कर दिया है. बता दें कि हनुमान जयंती के दौरान जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद MCD ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया था. मगर, मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया और सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र चलाने पर रोक लगा दी थी.