मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में अपराधियों ने एक ग्रामीण डॉक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें पीठ के समीप दो गोली लगी है. गम्भीर हालत में उन्हें शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल विवेक कुमार को ICU में एडमिट किया गया है. उनकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टर ऑपरेशन कर गोली निकालने की कवायद कर रहे हैं. घटना साहेबगंज में ब्लॉक गेट के पीछे घटी है. वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर उनका घर है. वहीं पर बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. घायल ग्रामीण डॉक्टर की बाइक भी घटनास्थल पर ही गिरी हुई मिली.

क्लीनिक से लौट रहे थे घर

घायल डॉक्टर के दामाद अवधेश कुशवाहा ने बताया कि साहेबगंज-देवरिया रोड में क्लिनिक है. वे मूल रूप से वैशाली जिले के मदरना के रहने वाले हैं. लेकिन, कई वर्षों से साहेबगंज में ही रहते हैं. ग्रामीण डॉक्टर का काम करते हैं. रविवार रात क्लिनिक बन्द कर बाइक से घर लौट रहे थे. घर से 100 मीटर पहले बाइक सवार दो अपराधी पूर्व से घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही वे वहां पहुंचे अपराधियों ने पीछे से उनपर फायरिंग कर दी.

लोगों को देख भागे अपराधी

अपराधी उनकी हत्या की नीयत से पहुंचे थे. घायल हालत में भी उन्हें गोली मारने की फिराक में थे. लेकिन तभी शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे. पकड़े जाने के डर से दोनों अपराधी बाइक लेकर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए उन्हें फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उनके दामाद ने बताया की होश में आने के बाद वे बयान देंगे.