टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम के साथियों के खिलाफ मुंबई के नागपाड़ा इलाके, भिंडी बाजार, सांताक्रूज, माहिम, गोरेगांव इलाकों, ठाणे के मुंब्रा और अन्य जगहों पर एक हाउसिंग सोसाइटी पर छापेमारी की.

दाऊद के 20 ठिकानों पर जांच जारी

इसी साल फरवरी में, प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच के तहत कुरैशी से पूछताछ की थी. भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA ने रेड की है. मुंबई में कुल 20 ठिकानों ​​​​पर ​​​एक्शन जारी है. इसके दायरे में दाऊद का गुर्गा छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े लोग और उसके रिश्तेदार शामिल हैं.

सलीम कुरैशी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार सुबह गैंगस्टर छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने शकील की भाभी के पति कुरैशी को दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में उनके आवास से उठाया. साथ ही कहा कि कई हवाला संचालक और ड्रग तस्कर कथित तौर पर इब्राहिम से जुड़े थे.

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क