टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है. मोहाली जिले में बने पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस ऑफिस में सोमवार देर रात जोरदार ब्लास्ट हुआ. बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रॉकेट से अटैक किया गया, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
एसपी रविंद्र पाल सिंह ने बयान जारी कर कहा कि हमला रॉकेट लॉन्चर से किया गया था, जिसमें खुफिया विभाग के मुख्यालय की चौथी मंजिल को निशाना बनाया गया. पूरे जिले को छावनी में तब्दील किया गया है. साथ ही कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. एसपी ने कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. वहीं धमाका होने के बाद मोहाली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
रिपोर्ट:अशु शुक्ला ,रांची
Recent Comments